
सीहोर। मुख्यमंत्री क्रिकेट कप 12 से 18 तक दिसंबर तक रेहटी में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधनी विधानसभा की 16 टीमें भाग लेंगी। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने रेहटी में खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेल मैदान पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान पर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, ग्राउंड की लेवलिंग, पार्किंग, आवागमन, निर्गम, पेजयल आदि सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही रोजगार मेले एवं प्रदर्शनी के लिए भी समुचित व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसपी श्री अवस्थी ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल, वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री क्रिकेट कप प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल, जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियाजर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
रेहटी में लगाया जाएगा रोजगार मेला-
मुख्यमंत्री क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दौरान रेहटी में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अपने स्टॉल लगाएंगी। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने का एक अच्छा अवसर मिलेगा।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्शनी-
मुख्यमंत्री क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दौरान रेहटी में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागों की योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को प्रदान की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजना का लाभ ले सके।