आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

रसूखदार युवा सहित व्यापारी के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

- होशंगाबाद की युवती ने कराई एफआईआर, एक आरोपी पकड़ाया, दूसरा है फरार

सीहोर-रेहटी.  नसरूल्लागंज के एक रसूखदार युवा एवं एक व्यापारी के बेटे पर रेहटी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मामला वन विभाग के नीलकछार स्थित नाकेेदार के क्वार्टर का बताया जा रहा है। इस मामले में रेहटी पुलिस ने एक आरोेपी को तोे पकड़ लिया है, लेकिन व्यापारी का बेटा फरार है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया था, जिसे कोर्ट ने जेल भेजने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज निवासी दो युवकों पर होशंगाबाद निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है। इस मामले में बताया जा रहा हैै कि युवती दिल्ली की निवासी है, लेकिन वह फिलहाल होशंगाबाद में निवास कर रही है। वह अपने किसी करीबी केे साथ सलकनपुर आई थी। इसी बीच वह युवकों के संपर्क में आई। जिन युवकोें पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है वह नसरूल्लागंज निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें एक युवक रसूखदार है और भाजपा के एक कद्दावर नेता का भांजा बताया जा रहा है, जबकि दूसरा भी एक व्यापारी परिवार से है और उनका क्षेत्र में बड़ा कारोबार है। रेहटी पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,365,323 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी कोे पकड़कर बुधवार को कोेर्ट में पेश कर दिया, जिसे कोर्ट ने जेल भेजने केे निर्देश दिए, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरेे ने बताया कि युवती की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। एक आरोपी को पकड़कर कोेर्ट में पेेश कर दिया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही एक अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जाएगा। इधर वन विभाग के नाकेदार हरीश माहेश्वरी का कहना है कि उनके एक नसरूल्लागंज के परिचित जिन्होंने दोस्त की फैमिली का हवाला देते हुए चाबी की मांग की थी। परिचित होने के कारण उनको चाबी दे दी थी। हालांकि वे ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। जबकि दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने वाली युवती ने यहीं की लोकेशन बताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button