Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी में क्रिकेट का महाकुंभ, 12 से 18 दिसंबर तक चलेगा प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

फाइनल मैच में शामिल होंगे गौतम गंभीर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीहोर। सीहोर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान पर अगले 6 दिनों तक क्रिकेट का महाकुंभ लगेगा। इस महाकुंभ में बुदनी विधानसभा की 16 टीमों के बीच में क्रिकेट का महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस आयोजन को लेकर आयोजन के सूत्रधार एवं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि 12 से 18 दिसंबर तक रेहटी के दशहरा मैदान पर प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बुधनी विधानसभा की 16 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेवाज गौतम गंभीर भी शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
दादा-दादी की स्मृति में शुरू किया था आयोजन-
कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि उनके दादा प्रेम सिंह चौहान एवं दादी सुंदरबाई चौहान की स्मृति में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। आयोजन दूसरे वर्ष हो रहा है। इससे पहले जब आयोजन किया गया था उस समय पंचायत स्तर पर मैच खेले गए थे तो वहीं इस बार बुदनी विधानसभा के गांव-गांव की टीमें आपस में भिड़ी। पहले मंडल स्तर पर क्रिकेट मैचों का आयोजन हुआ। अब फाइनल मुकाबले के लिए रेहटी को चुना गया है। यहां पर 12 से 18 दिसंबर तक मैचों का आयोजन होगा। इस दौरान बुदनी विधानसभा की 16 टीमें आपस में भिड़ेंगी। सभी मैच रात में एवं नॉकआउट खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर होंगी और जीतने वाली टीमों के बीच में 18 दिसंबर को फाइलन मुकाबला होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व क्रिकेटर व सांसद गौतम गंभीर भी शामिल होंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी सहित रेहटी नगर परिषद के पार्षद, भाजपा के पदाधिकारी, नेतागण, भाजयुमो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
शुभारंभ अवसर पर शामिल होंगे मंत्री सिसौदिया एवं क्रिकेटर ईश्वरचंद-
कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ 12 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ईश्वर चंद पांडे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और अपने साथ-साथ अपने जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान 15 दिसंबर को रेहटी में रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराए जाएंगे।
युवतियों के लिए भी होंगे खेलों के आयोजन-
क्रिकेट टूर्नामेंट में युवकों को खेलों का अवसर देने के बाद अब जल्द ही बुदनी विधानसभा की युवतियों के लिए भी खेलों का आयोजन कराया जाएगा। इस संबंध में एक सवाल का जबाव देते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत युवतियों, बहनों के लिए भी खेलों का आयोजन कराया जाएगा, ताकि वे भी खेलों में अपनी प्रतिभाएं दिखा सके। इसके अलावा गांवों एवं पंचायतों में खेल मैदान भी तैयार कराए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- अभी ऐसा कोई इरादा नहीं-
कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक सवाल के जबाव में कहा कि वे भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता हैं और फिलहाल चुनाव को लेकर उनके मन में कुछ भी नहीं है। वे तो सिर्फ अपना कार्य कर रहे हैं। खेलों के प्रति उनकी दिलचस्पी है और इसीलिए उन्होंने अपने दादा-दादी की स्मृति में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू कराया। आगे भी वे अन्य खेलों को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।
दशहरा मैदान बना स्टेडियम, चाक-चौबंद हुई व्यवस्थाएं-
12 से 18 दिसंबर तक होने वाले प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए रेहटी के दशहरा मैदान को पूरी तरह स्टेडियम में तब्दील कर दिया गया है। चारों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं की गर्इं हैं तो वहीं एक मंच भी तैयार किया गया है, जिस पर मुख्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्थाएं होंगी। मैदान में चारों तरफ बड़ी-बड़ी लाइटें लगाई गर्इं हैं। सभी मैच रात में खेले जाएंगे, इसके लिए मैदान पर भी स्पेशल लाइटें लगी हुर्इं हैं। फाइनल मुकाबले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल होंगे, इसके लिए अलग से भी व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। इसके अलावा हर दिन अलग-अलग अतिथि भी मैच देखने के लिए उपस्थित होंगे। कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर सहित एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल, रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य प्रशासनिक अमला जहां दिन-रात तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर, थाना प्रभारी रेहटी गोपिंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिस का अमला भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की तैयारियों में लगा हुआ है।
दो ग्रुपों में 16 टीमें आपस में करेंगी मुकाबला-
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों को ग्रुप-अ एवं ग्रुप-ब में बांटा गया है।
ग्रुप-अ : जिला प्रशासन इलेवन, जर्रापुर बेसर्स बुधनी, रेहटी रॉयल चेलेंजर्स, लाड़कुई वारियर्स, भैरूंदा बुल्स, किंग्स इलेवन चकल्दी, डोबी डेयरडेबिल्स शाहगंज, मगरिया एवेंजर्स गोपालपुर।
ग्रुप-ब : शाहगंज सनराइजर्स, लाड़कुई सुपर किंग्स, गोपालपुर जायंट्स, पत्रकार इलेवन, बुधनी सिटी यूनाईटेड, खनपुरा नाईटराइर्डस, बोरखेड़ा लायंस भैरूंगा, सलकनपुर सुपरस्टार्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Selv barn elsker suppe med smelteost: De 7 Hvordan behandle bihulebetennelse i overkjeven: dens typer og forebygging