देश

पीएम मोदी की रविवार को यात्रा के दौरान शिलांग में ड्रोन पर लगाया प्रतिबंध

शिलांग। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मेघालय के दौरा करेंगे। पीएम मोदी के मेघालय के दौरे से पहले पूर्वी खासी हिल्स जिला प्रशासन ने शिलांग में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के 2 किमी के दायरे में ड्रोन और अन्य माइक्रो-लाइट विमानों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 पूर्वी खासी हिल्स के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना में ड्रोन और अन्य माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट के उपयोग पर रोक लगाते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधि से गड़बड़ी हो सकती है और आने वाले वीवीआईपी के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इस आदेश का कोई भी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  अफसरों ने कहा कि पीएम मोदी उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के आईआईएम शिलांग में एक कार्यक्रम में शामिल होने की भी संभावना है। मेघालय से पीएम मोदी का त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे। जहां वह अगरतला में स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button