राज्य

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जैजैपुर सरपंच संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जैजैपुर
ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य से संबंधित समस्याओं के साथ अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर सरपंच संघ ने जनपद पंचायत जैजैपुर द्वारा सक्ति एसडीएम रेना जमील को ज्ञापन सौंपा ।

मांग पत्र सौपते हुए सरपंच संघ ने बताया कि ग्राम पंचायतों को वर्तमान में 20 लाख रुपए तक निर्माण कार्य कराने का अधिकार प्राप्त है जिसे हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ा कर 50 लाख रुपए तक करने की घोषणा किया गया है लेकिन वर्तमान में 20 लाख से भी कम के निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजना अंतर्गत ठेकेदारों के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। जिससे ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्य नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर सरपंच संघ कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायतों में 20 लाख तक के निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी बनाने की मांग किया गया हैं।

स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद चंद्रा भुतहा सरपंच के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग
शासकीय जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत भुतहा के सरपंच स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद चंद्रा  जब शासकीय करने गये तो बेजा कब्जा धारियों ने उनकी पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी।  सरपंच की हत्या शासकीय कार्य करते हुए हुई आज उनके परिवार के लोग बेसहारा हो गए है । जिसको लेकर जैजैपुर सरपंच संघ के द्वारा स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद चंद्रा सरपंच ग्राम पंचायत भुतहा के परिजनों के परवरिश के लिए मुख्यमंत्री के नाम सक्ति एसडीएम रेना जमील को 50 लाख रुपए के मुआवजा राशि प्रदान करने का मांग पत्र सौंपा ।

शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
एसडीएम रेना जमील द्वारा  जारी  पत्र क्रमांक 2120 दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को सभी तहसीलदारों उनके तहसील अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के शासकीय कार्यालय, ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, कालेज, शासकीय संस्थाएं तथा सड़को के किनारे को अतिक्रमण मुक्त किए जाने हेतु सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया था लेकिन तहसीलदारों द्वारा बेजा कब्जा धारियों पर करार्वाही करना तो दूर ग्राम पंचायतों के द्वारा आवेदन देने के बाद कोई कर्रवाही नही किया जा रही हैं। जिस कारण शासकीय जमीनों पर बेजा कब्जा बढ़ता जा रहा हैं। बेजा कब्जा होने के कारण ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्य भी नही हो पा रहा हैं।

सरपंचों ने बताया कि बेजा कब्जा धारियों ने भुतहा सरपंच की पीट पीट कर हत्या कर दी सभी ग्राम पंचायतों में सरपंचों के साथ बेजा कब्जा धारियों का विवाद बढ़ता जा रहा है। जिस पर अधिकारियों का सहयोग नही मिल पा रहा है। जिस पर सरपंच संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पंचायत द्वारा बेजा कब्जा हटाने दिए जा रहे आवेदन पर कार्यवाही करने की मांग की गयी हैं। सरपंच संघ के अध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज उपाध्यक्ष परदेशी खूंटे विधायक प्रतिनिधि राधे श्याम चंद्रा एव खजुरानी सरपंच प्रफुल आजाद, अमर सिंह चौहान, जितेंद्र चंद्रा, जगेश्वर चंद्रा, चेतन बंजारे सहित बड़ी संख्या में सरपंचगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hledáte způsoby, jak lépe pečovat o svou zahradu a vytvářet z ní úrodné prostředí? Jestliže chcete vědět o nových metodách pěstování plodin, péči o rostliny a výhodách používání přírodních hnojiv, může vás zajímat náš článek o fermerských praktikách a lifestylových tipů pro zahrádkáře. Klikněte zde pro další informace. Horoskop na dnešek pro všechna znamení zvěrokruhu - 32 Zdravé stravování je důležité pro každého z nás. Pokud máte rádi čerstvé ovoce a zeleninu, určitě oceníte výhody vlastní zahrady. V našem článku o férmasrtví a zahradničení najdete užitečné tipy a triky, jak si vytvořit vlastní zahrádku plnou nádherných plodů. Sledujte náš článek a naučte se, jak pěstovat některé z nejoblíbenějších plodin s minimálním úsilím. Můžete si přečíst článek zde.