
रेहटी। फिल्म इंडस्ट्री एवं छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब सीहोर जिले की रेहटी तहसील के सलकनपुर निवासी विक्रम मस्ताल शर्मा की अब साउथ फिल्मों में भी धमाकेदार एंट्री हुई है। जल्द ही उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आएगी। विक्रम मस्ताल शर्मा एक छोटे से गांव से निकलकर आज फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं। वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। विक्रम मस्ताल शर्मा साउथ इंडस्ट्री सिनेमा में अपनी पहली फिल्म ज्व्च् ळम्।त् में स्पेशल ऑफिसर के दमदार रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर भी वर्ल्ड वाइड रिलीज हो गया है। अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा एक कलाकार के साथ-साथ बेहतर राइटर, डायरेक्टर, सोशल वर्कर भी हैं। वे सलकनपुर के किसान परिवार से सम्बंध रखते हैं। अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा की मेहनत, लगन और ईश्वर के आशीर्वाद का ही परिणाम है कि उन्होंने रामायण सीरियल में हनुमानजी के पात्र का सजीव और उत्कृष्ट अभिनय किया। विक्रम मस्ताल शर्मा द्वारा कई टीवी सीरियल्स, फिल्मों एवं वेब सीरीज में भी अभिनय किया गया है। इनमें आंखे, रामायण, अलिफ लैला, जय गंगा मैया जैसे कई सुपर हिट टीवी कार्यक्रमों में मुख्य भूमिका अदा की है। वे फिल्म सस्पेंस और साक्षी में भी अपनी अभिनय कला दिखा चुके हैं। वेब सीरीज 21 सरफरोश, सारागढ़ी एवं अस्सी नब्बे पूरे सौ, आश्रम थ्री वेब सीरीज में भी उन्होंने अभिनय किया है। विक्रम मस्ताल शर्मा खुद भी एक वेब सीरीज का निर्माण कर चुके हैं।
बच्चों कोे दी अभिनय की ट्रेनिंग-
विक्रम मस्ताल शर्मा जहां खुद अभिनय की दुनिया में रेहटी तहसील सहित सीहोर जिले का नाम रोशन कर रहे हैैं तोे वहीं उनकी मंशा है कि रेहटी तहसील की अन्य प्रतिभाएं भी इस क्षेत्र में अपना एवं क्षेत्र का नाम रोशन करे। इसके लिए वे जब भी यहां होते हैं तो क्षेत्र केे ऐसे युवा कलाकारों को प्रशिक्षण भी देते हैैं, जो अभिनय की दुनिया में जाना चाहते हैं। वे पिछले दिनोें अपने पैतृक गांव रेहटी तहसील के सलकनपुर इटारसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रेहटी में यहां के युवा कलाकारों कोे कला की बारिकियों का प्रशिक्षण दिया था।