देश

भारतीय जल सीमा से पकड़ी गई करोड़ों की ड्रग्स समेत बोट, बलुचिस्तान से रवाना हुई थी

अहमदाबाद | भारतीय जल सीमा से पकड़ी गई करोड़ों के ड्रग्स और हथियारों से लदी बोट पाकिस्तान के बलुचिस्तान से रवाना हुई थी| गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त अभियान के तहत इस बोट के साथ 10 पाकिस्तानी शख्सों को गिरफ्तार किया था| गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि किस प्रकार पूर्व सूचना के आधार पर एटीएस और कोस्ट गार्ड ने इस ऑपरेशन को पूरा किया| उन्होंने बताया कि एटीएस के पीआई को मिली पूर्व सूचना के बाद सुरक्षा एजंसियां सतर्क हो गई थीं और कोस्टगार्ड की मदद से ऑपरेशन शुरू किया गया था| आतंकी मंसूबों वाले ड्रग्स माफियाओं को धरदबोचने के लिए एटीएस और कोस्ट गार्ड ने 6 दिनों तक समुद्र में 140 नोटिकल माइल तक ना सिर्फ गश्त की बल्कि वहीं डेरा भी डाले रखा| आखिरकार उन्हें सफलता मिली और पूर्व सूचना के मुताबिक बोट दिखते ही उसे घेर लिया| प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई बोट पाकिस्तान के बलुचिस्तान से रवाना हुई थी| जिसमें मूल पाकिस्तान के 10 शख्स सवार थे| सुरक्षा एजंसियों ने बोट से 10 पाकिस्तानी शख्सों के साथ ही 3 गैस सिलिंडर 300 करोड़ रुपए कीमत का 400 किलो ड्रग्स 12 मैगजीन और 120 कार्टेज बरामद किया है| सुरक्षा एजंसियों से बचने के लिए आरोपियों ने सिलिंडर की आड में ड्रग्स और हथियार छिपाए थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button