आश्चर्यजनक रिटर्न! इस पेनी स्टाॅक ने 5 महीने में ही 1 लाख रुपये के निवेश को बना दिया 13 करोड़ रुपये
नई दिल्ली
शेयर बाजार में कुछ शेयर गजब का कमाल कर जाते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं, इस शेयर ने महज 5 महीने में ही अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने (Crorepati stock) का काम किया है। इस शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशक लगातार फायदे में हैं। हम बात कर रहे हैं- एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (SEL Manufacturing Company Ltd) की, इस शेयर ने पिछले 5 महीने में ही अपने शेयरधारकों को 1 लाख 37 हजार प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न (Multibagger stock return) देकर चौंका दिया है। आज भी इसमें 4.99 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली।
5 महीने पहले महज 35 पैसे थी कीमत
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों ने कमाल का रिटर्न दिया है। पांच महीने पहले 27 अक्टूबर 2021 को कंपनी के शेयर NSE पर महज 35 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे। 35 पैसे प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर आज 15 मार्च 2022 को एनएसई पर 480.35 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस शेयर अपने निवेशकों को लगभग 137,142.86 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस साल की बात की जाय तो यह YTD के हिसाब से अब तक 981.87% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 44.40 रुपये प्रति शेयर थी।