नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, आज भी रहत
नई दिल्ली
आज पूरे 53 दिन हो गए हैं, जब पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बढ़े हैं। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है लेकिन इसके बाद भी घरेलू ईधन के दामों में कोई परिवर्तन देखा नहीं जा रहा है तो वहीं इस वक्त भारत सरकार रणनीतिक तेल भंडार से तेल की निकासी की योजना पर काम कर रहा है, अगर ये संभव हो पाया को पेट्रोल-डीजल के दामों में निश्चित तौर पर कमी आएगी। ये हैं आज के पेट्रोल के दाम ये हैं आज के पेट्रोल के दाम दिल्ली : 95.41 रुपये प्रति लीटर मुंबई : 109.98 रुपये प्रति लीटर कोलकाता : 104.67 रु रुपये प्रति लीटर चेन्नई : 101.40 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु: 100.58 रुपये प्रति लीटर लखनऊ:95.28रुपये प्रति लीटर हैदराबाद:108.20 रुपये प्रति लीटर श्रीगंगानगर: 112 रुपये प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर: 82.96 रुपये प्रति लीटर