बिज़नेस

शेयर बाजार: सेंसेक्स 61250 व निफ्टी 18250 के पार खुला, बैंकिंग कंपनियों के शेयरों पर दबाव, आईटी में तेजी

नई दिल्ली
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम को मंजूरी  के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  109.95 अंक ऊपर 61,259.99  के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने 18257 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में पावर ग्रिड, टीसीएस, इन्फोसिस, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी, मारुति, रिलायंस, डाक्टर रेड्डी जैसे स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे तो विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिक बैंक, स्टेट बैंक, कोटक बैंक, टाइटन लाल निशान पर। बाजार के ओपनिंग सेशन में बैंक निफ्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी जहां दबाव में दिख रहे हैं, वहीं आईटी इंडेक्स, मेटल, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक में तेजी दिख रही है।

बुधवार का हाल
मार्केट कैप रिकॉर्ड 277.22 लाख करोड़ रुपये पहुंचा:  बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को 277.22 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में लगातार जारी तेजी के बीच चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 6,08,024.55 करोड़ रुपये बढ़ी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर पहुंच गया। इस तरह पिछले चार कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 1,548.2 अंक चढ़ा है। बाजार में जारी तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,77,22,916.43 करोड़ रुपये हो गया जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button