बिज़नेस
भारत में पिछले 50 दिन से राहत: पेट्रोल-डीजल न सस्ता हुआ और न ही महंगा
नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत में पिछले 50 दिन से राहत है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। आज जारी नए रेट के मुताबिक महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 90.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58) से भी महंगा है।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।