बिज़नेस

यूएई के फ्लैगशिप टी20 क्रिकेट लीग में फ्रैंचाइजीके मालिक बने अडानी

नई दिल्ली
भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने अब क्रिकेट के मैदान में भी एंट्री कर ली है। ग्रुप की स्पोर्ट्स यूनिट अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने यूएई के फ्लैगशिप टी20 क्रिकेट लीग में एक फ्रैंचाइजी को चलाने और उसका मालिकाना हक हासिल किया है।

दरअसल, यूएई टी-20 लीग एक सालाना क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड आयोजित कराता है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 फ्रैंचाइजी टीम हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे। इस इवेंट में क्रिकेट बड़े खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। अडानी ग्रुप का क्रिकेट के क्षेत्र में यह पहला कदम है। यह टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल जैसा फ्रैंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में होने वाला है।

यूएई की टी20 लीग के अध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने कहा, “यह अधिग्रहण उन कॉरपोरेट्स के समूह में फिट बैठता है, जिन्होंने लीग में पहले ही फ्रैंचाइजी टीम के अधिकार हासिल कर लिए हैं। हम उनके व्यापार कौशल से लाभान्वित होने और अपनी लीग को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं।”

अडानी स्पोर्ट्सलाइन का बिजनेस संभाल रहे प्रणव अडानी ने इस डील के बारे में कहा, “क्रिकेट का खेल लगातार वैश्विक हो रहा है और यूएई इस दिशा में क्रिकेट को अहम प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है। यहां हमारी उपस्थिति अडानी ब्रांड के लिए एक आधार है जो मुक्केबाजी और कबड्डी जैसे लीग के माध्यम से भारत में खेल को योगदान दे रहा है, और हमें गर्व है कि इस पहल के माध्यम से हम खेल प्रतिभा का पोषण कर रहे है।”

अडानी समूह का कारोबार

भारत के अहमदाबाद में स्थित अदानी समूह का कारोबार काफी फैला हुआ है, जिसमें लॉजिस्टिक्स, बंदरगाह, हवाई अड्डे, शिपिंग और रेल, संसाधन, बिजली उत्पादन और वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा, गैस और बुनियादी ढांचे, कृषि शामिल है। समूह अभी 50 से ज्यादा देशों में कारोबार कर रहा है और उसका सालाना रेवेन्यू 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। अडानी समूह की कंपनियों का टोटल एमकैप 222 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।

अब अडानी समूह ने खेल जगत में कारोबार बढ़ाने के लिए अडानी स्पोर्ट्सलाइन नाम से कंपनी बनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button