अगस्त में त्योहारों की भरमार, 13 दिन खुलेंगे बैंक, अलग-अलग राज्यों में 18 दिन छुट्टी
नई दिल्ली
Bank Holiday List August 2022: जुलाई में अब चंद दिन रह गए हैं। अगस्त का महीना आने वाला है। अगस्त में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami)और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) जैसे कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है। अगस्त के महीने में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी पड़ रहे हैं। राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। बैंकों में अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है।
बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं
राज्यों में अलग-अलग अवकाश भले ही त्योहारी महीने में बैंक में छुट्टियां रहेंगी, लेकिन आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड (Online Banking) में पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल सभी दिन उपबल्ध रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। यानी इन साप्ताहिक अवकाश को मिला कर अगस्त में पूरे 18 दिन का बैंक बैंद रहेंगे।