मार्च महीने में 13 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक
नई दिल्ली
मार्च 2022 में बैंक 13 दिन बंद (Bank Holidays in March 2022) रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। लेकिन बैंक ग्राहक यह याद रखें कि मार्च माह में देश में हर जगह बैंक 13 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं।
मार्च 2022 में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य/क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही बैंक जाने का प्लान करें।
ये है छुट्टियों की लिस्ट
1 मार्च: महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद)
3 मार्च: लोसर (गंगटोक में बैंक बंद)
4 मार्च: चापचर कुट (आइजोल में बैंक बंद)
6 मार्च: रविवार
12 मार्च: माह का दूसरा शनिवार
13 मार्च: रविवार
17 मार्च: होलिका दहन (देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची में बैंक बंद)
18 मार्च: होली/होली दूसरा दिन —धुलैती/डोलजात्रा (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
19 मार्च: होली/याओसैंग सेकंड डे (भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंक बंद)
20 मार्च: रविवार
22 मार्च: बिहार दिवस (पटना में बैंक बंद)
26 मार्च: माह का चौथा शनिवार
27 मार्च: रविवार