शेयर बाजार खुलते ही पस्त, सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों की गिरावट, निफ्टी भी हुआ लाल
नई दिल्ली
शेयर बाजार की पिछले दो दिन की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.73 अंकों की गिरावट के साथ 57531 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 629 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 57282 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 189 अंकों के नुकसान के साथ 17203 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर एचसीएल टेक और एयरटेल को छोड़ सभी 28 स्टॉक्स लाल निशान पर थे।
ऐसा रहा गुरुवार का हाल
शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 874 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच मानक सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि. में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 954.03 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ।