भारतवंशी निहार मालवीय होगे पेंग्विन रेंडम हाउस के सीईओ…
मालवीय जो फिलहाल प्रकाशन समूह के अमेरिकी डिविजन के पेंग्विन हाऊस यूएस के अध्यक्ष और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में कार्य कर रहे हैं 1 जनवरी 2023 से पेंग्विन रेंडम हाऊस के अंतरिम सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे।भारतवंशी निहार मालवीय न्यूयॉर्क स्थिति अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह पेंग्विन रेंडम हाऊस के नए अंतरिम सीईओ होंगे। उनकी नियुक्ति वर्तमान मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डोहले की ओर से पद छोड़ने की घोषणा करने के बाद की गई है। मालवीय जो फिलहाल प्रकाशन समूह के अमेरिकी डिविजन के पेंग्विन हाऊस यूएस के अध्यक्ष और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में कार्य कर रहे हैं
1 जनवरी 2023 से पेंग्विन रेंडम हाऊस के अंतरिम सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे।प्रकाश समूह की पैतृक कंपनी बर्टेल्समन ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। मालवीय बर्टेल्समन ग्रुप के सीईओ थॉमस राबे को रिपोर्ट करेंगे। उन्हें बर्टेल्समन ग्रुप मैनेजमेंट कमिटी में भी शामिल किया जाएगा।साथ ही, वे पेंग्विंन रेंडम हाउस ग्लोबल हाउस एग्जीक्यूटिव कमिटी के भी सदस्य बने रहेंगे। बयान में कहा गया है कि मालवीय की नियुक्ति के साथ ही जीएमसी के शीर्ष 20 एग्जीक्यूटिव्स में आठ अलग-अलग देशों के लोग हैं।