बिज़नेस
सरसों तेल समेत घरेलू तेल- तिलहनों के भाव औंधेमुंह गिरे, दालें भी हुईं सस्ती
नई दिल्ली इंदौर
विदेशी बाजारों में बड़ी गिरावट के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल समेत घरेलू तेल- तिलहनों के भाव टूट गए। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोमवार को शनिवार की तुलना में मूंगफली तेल 20 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। तिलहन में सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। जबकि, संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को मूंग के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी शनिवार की तुलना में हुई। मूंग की दाल 100 रुपये, मूंग मोगर 100 रुपये और उड़द मोगर 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में जहां 2.2 प्रतिशत की गिरावट रही, वहीं शिकॉगो एक्सचेंज तीन प्रतिशत टूट गया। विदेशी बाजारों में गिरावट के कारण पामोलिन और सोयाबीन तेल की कीमतों में गिरावट आई है।