होली की खुशखबरी: मूंगफली तेल 20 और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये की कमी, सरसों तेल भी हुआ सस्ता

नई दिल्ली इंदौर
होली से पहले थोक मंडियों में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत लगभग सभी खाद्या तेल सस्ते हो गए है। मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में चौतरफा गिरावट का रुख देखने को मिली और दाम नुकसान दर्शाते बंद हुए ।जबकि, इंदौर अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा के भाव में 75 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मसूर 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।
इस वजह से आई गिरावट
बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत नीचे था। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंदी का रुख कायम हो गया और लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के भाव नुकसान दर्शाते बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि आयातित तेल के मुकाबले देशी तेल सस्ते हैं और मंडियों में मंगलवार को सरसों की रिकॉर्डतोड़ आवक हुई। मंडियों में सरसों की आवक लगभग 15 लाख बोरी थी।
इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी
इंदौर के खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।