बिज़नेस

साल 2022 में कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, HDFC सिक्योरिटीज को है ये उम्मीद

नई दिल्ली

ब्रोकरेज कंपनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने घरेलू बाजार का मूल्यांकन पहले ही ज्यादा होने का जिक्र करते हुए कहा है कि वर्ष 2022 में बाजार सूचकांक की वृद्धि एकल अंक में ही रह सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अगले साल के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 62,000 अंक और एनएसई का निफ्टी 18,500-19,000 अंक के स्तर पर रह सकता है।
     
ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि घरेलू बाजार लंबे समय से कीमत एवं आय के स्तर पर वैश्विक इक्विटी की तुलना में 21 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करता रहा है। वहीं उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारतीय बाजार 72 प्रतिशत तक चढ़ा हुआ है। इस तरह यह सबसे महंगा उभरता बाजार है।
     
हालांकि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने के बाद भारतीय बाजार में इस महीने गिरावट का रुख बना हुआ है। बाजार में एक तिहाई हिस्सेदारी रखने वाले विदेशी फंडों ने दिसंबर में अब तक 17,700 करोड़ रुपये की निकासी कर ली है।।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी धीरज रेल्ली ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बाजार के पहले से ही चढ़े होने के कारण वर्ष 2022 में इसकी वृद्धि नरम ही रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि सेंसेक्स में इकाई अंक की ही वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी, दवा, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) और उपभोक्ता-केंद्रित ऑनलाइन कंपनियों से बाजार को थोड़ा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button