बिज़नेस
भारतीय बाजार में, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 17300 के नीचे
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बाजार लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स में इस दौरान दो अंकों की कमजोरी दिखी। वहीं, निफ्टी 300 अंकों के बीचे आ गया। रुपया भी डॉलर के मुकाबले रिकाॅर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया। सेंसेक्स शुक्रवार को 200 अंकों की गिरावट के साथ 58014 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी भी 50 अंक लुढ़ककर 17281 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
रुपया भी कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 82.22 के स्तर पर पहुंच गया है। रुपये में 33 पैसे (0.41%) की गिरावट आई।