बिज़नेस

इंडेक्स फंड- बीएसई 30 कंपनियों के शेयर इंडेक्स में निवेश का मौका, 5000 रुपए से शुरू करिए इन्वेस्टमेंट

नई दिल्ली
यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक ओपन-एंडेड स्कीम- यूटीआई सेंसेक्स इंडेक्स फंड को लॉन्च किया है, यह एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) को रेप्लिकेट करेगा। नया फंड ऑफर आज से यानि 19 जनवरी को खुलेगा और 24 जनवरी को बंद होगा। यह योजना 1 फरवरी से सब्सक्रिप्शन और रिडेम्पशन आधार पर फिर से खुलेगी। इस योजना के लिए फंड का मैनेजमेंट श्रवण कुमार गोयल करेंगे और इसे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स टीआरआई के जैसे बेंचमार्क किया जाएगा।

ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस
योजना में निवेश उद्देश्य अंतर्निहित सूचकांक द्वारा दर्शाए गए सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के जैसा रिटर्न प्रदान करना है। यह ट्रैकिंग एरर पर भी निर्भर करेगा। पैसिव, आर्बिट्रेज और क्वांट स्ट्रैटेजीज के हेड श्रवण कुमार गोयल ने कहा, “यूटीआई सेंसेक्स इंडेक्स फंड एक कम लागत वाला इंडेक्स फंड है जो एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स को पैस्सिवेली ट्रैक करेगा। यह योजना ट्रैकिंग त्रुटि को कम करते हुए अंतर्निहित सूचकांक के बराबर रिटर्न प्राप्त करने की कोशिश करेगी। इस योजना का उद्देश्य एक अनुशासित तरीके से ब्लू-चिप कंपनियों के बास्केट के ग्रोथ को भुनाना है।

न्यूनतम प्रारंभिक निवेश ₹5,000
इंडेक्स भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों की 30 सबसे बड़ी, लिक्विड और वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो के लिए अवसर प्रदान करेगी। फंड हाउस का कहना है कि यह इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो बीएसई की लिस्टेड कंपनियों में से 'टॉप 30' कंपनियों में निवेश करने के सरल लेकिन लागत प्रभावी तरीके की तलाश कर रहे हैं। न्यूनतम प्रारंभिक निवेश ₹5,000 है और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश होगा। यह योजना निवासी और अनिवासी भारतीयों दोनों के लिए खुली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Cum să pregătești o soluție eficientă Cele 10 plante de interior care pot