बिज़नेस

97 पैसे वाले दिग्जाम स्टॉक से सिर्फ 3 साल में निवेशक बन गए करोड़पति

नई दिल्ली
कोविड महामारी (covid pandemic) के बावजूद पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger stock return) दिया है। 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में न केवल स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप स्पेस के शेयर शामिल हैं, बल्कि इसमें पेनी स्टॉक (penny stocks) भी शामिल हैं. दिग्जाम के शेयर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में से एक हैं। यह पेनी टेक्सटाइल स्टॉक पिछले 3 सालों में 97 पैसे से बढ़कर ₹194 तक पहुंच गया है, इस दौरान इस स्टॉक में लगभग 19,900 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एक साल में 4800 प्रतिशत बढ़ा शेयर
दिग्जाम के शेयर (Digjam shares) मूल्य इतिहास के अनुसार, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले एक महीने में ₹66.60 से बढ़कर ₹194 के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में लगभग 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 3 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹17.27 से ₹194 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 1000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले एक साल में यह स्टॉक ₹3.98 से बढ़कर ₹194 तक चला गया है। इस अवधि में दिग्जाम के शेयर में लगभग 4800 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले तीन वर्षों में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की कीमत ₹0.97 से बढ़कर ₹194 प्रति स्टॉक हो गई है, जो इस अवधि में लगभग 200 गुना ज्यादा है।

निवेशकों को हुआ लाखों का फायदा
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयर की कीमत के इतिहास से संकेत लेते हुए, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.90 लाख हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹11 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक इसमें निवेश किया हुआ है, तो इसका ₹1 लाख ₹49 लाख हो जाएगा। वहीं, अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में निवेश किया हुआ है, तो उसका ₹1 लाख आज ₹2 करोड़ हो गया होता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button