2021 में इन 5 कंपनी के IPO ने दिया धांसू रिटर्न, कैसी है 2022 की शुरुआत
नई दिल्ली
साल 2022 का पहला इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO ओपन हो गया है। यह AGS Transact Technologies का IPO है। नकद एवं डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता इस कंपनी का आईपीओ 21 जनवरी को बंद होगा। रिटेल इनवेस्टर्स, AGS Transact के आईपीओ से मुनाफा कमाने की आस लगाए हुए हैं।
हालांकि, जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम के संकेत बता रहे हैं कि कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग सुस्त रह सकती है। दरअसल, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ अभी केवल 15 रुपये के प्रीमियम पर है। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों की झोली भरती है या उन्हें नुकसान होगा, यह तो लिस्टिंग पर ही पता लगेगा। लेकिन हम आपको पिछले साल के कुछ ऐसे IPO के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
Nureca Limited: बीते साल फरवरी महीने में Nureca Limited का आईपीओ लॉन्च हुआ था। न्यूरेका लिमिटेड ने आईपीओ में एक शेयर का प्राइस बैंड 396-400 रुपये सेट किया था। अब एक शेयर की कीमत 1800 रुपए के स्तर पर है। सालभर में कंपनी के स्टॉक ने करीब 390 फीसदी रिटर्न दिया है। ये कंपनी हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर है।
20 जनवरी को किन शेयरों में करें दिन की ट्रेडिंग
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज: डिफेंस सेक्टर के इस आईपीओ की 1 अक्टूबर 2021 को भारतीय शेयर बाजार में एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 475 रुपए और एनएसई पर 469 रुपए था। आपको बता दें कि कंपनी ने आईपीओ में शेयर का इश्यू प्राइस 165-175 रुपए तय किया था। स्टॉक की कीमत 1,258.20 रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच चुकी है। अब कंपनी का शेयर भाव 750 रुपए के स्तर पर है। निवेशकों को कंपनी ने 325 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है।
MTAR टेक्नोलॉजीज: मार्च 2021 में कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इसका प्रति शेयर इश्यू प्राइस 575 रुपये तय किया गया था। साल के पहले दिन ही स्टॉक का प्राइस 2,555.65 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। निवेशकों को अब तक 298 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है। फिलहाल, शेयर का भाव 2200 रुपए के स्तर पर है।