LIC IPO: ऐसे जानें आईपीओ में आपको कितना शेयर हुआ अलॉट
नई दिल्ली।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)के आईपीओ आवेदक शेयर आवंटन की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शेयर आवंटन की संभावित तारीख आज यानी 12 मई 2022 है। एलआईसी के आईपीओ के शेयर आवंटन की घोषणा के बाद बोलीदाता बीएसई की वेबसाइट या आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आईपीओ आवंटन की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकेंगे। एलआईसी आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।
इन वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा
एलआईसी आईपीओ आवंटन की ऑनलाइन स्थिति जांचने के लिए बोलीदाता आधिकारिक बीएसई की वेबसाइट bseindia.com या केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट karisma.kfintech.com पर लॉग इन कर सकते हैं। सुविधा के लिए वह सीधे बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx या सीधे केफिन टेक लिंक -kprismop.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।
बीएसई पर ऐसे करें जांच
बीएसई की वेबसाइट के सीधे लिंक पर लॉग इन करें – bseindia.com/investors/appli_check.aspx;
इसके बाद एलआईसी आईपीओ चुनें
अब अपना एलआईसी आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें
अपना पैन विवरण दर्ज करें
इसके 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें और उसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
ऐसा करते ही आपकी एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी
केफिन टेक पर ऐसे पता करें आवंटन
सबसे पहले केफिन टेक लिंक पर लॉग इन करें kprism.kfintech.com/ipostatus/
इसके बाद एलआईसी आईपीओ चुनें
आवेदन संख्या या डीपीआईडी/क्लाइंट आईडी या पैन में से किसी एक का चयन करें
एलआईसी आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपकी एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी