बिज़नेस
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
कच्चे तेल के भाव भले ही आसमान छू रहे हों पर भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी जमीन पर हैं। पिछले 92 दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 4 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही उछाल थी थी।
इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का फैसला लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।