पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देश में सबसे महंगा पेट्रोल 112.11 तो सबसे सस्ता 82.96 रुपये लीटर
नई दिल्ली
आज यानी गुरुवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हुए। लगातार 63वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। वहीं, आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्लेयर में तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58) से भी महंगा है।
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
ओपेक, सहयोगी तेल उत्पादन पर करेंगे फैसला
ओपेक और संबद्ध तेल उत्पादक देश बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दिनों उत्पादन में की गई कटौती को बहाल करने पर फैसला करेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के बाजवूद आवाजाही और ईंधन की मांग बनी रहेगी, जिसके चलते तेल उत्पादक में की गई कटौती को वापस लेने का फैसला किया जा सकता है।