मालिक मुकेश अंबानी ने रॉल्स रॉयस के लिए लिया 12 लाख का VIP नंबर
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कंपनी की नई कार खरीदी है। दावा किया गया है कि इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त फीस अदा की गई है।
एशिया के जाने माने रईस मुकेश अंबानी के गैराज में नई लक्जरी कार की एंट्री हुई है। रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कंपनी की नई कार खरीदी है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरटीओ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक इस कार का पंजीकरण साउथ मुम्बई स्थित तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय में 31 जनवरी को किया गया है।
Rolls Royce की Tuscan Sun कार को 2018 में लांच किया गया था, चार साल पहले इसकी शुरूआती कीमत 6 करोड़ 95 लाख थी। वहीं मुकेश अंबानी की जरुरतों के मुताबिक इस कार में कई मॉडिफिकेशन किए गए हैं। इससे इस कार की कीमत लगभग दो गुना हो गई है। कस्टमर की डिमांड पर कार में एडीशनल एसेसरीज ऐड की जाती हैं, इससे कार की कीमत बढ़ जाती है। रॉल्स रॉयस ये लक्जरी कार 12 सिलेंडर की है, इसका वजन 2.5 टन है। यह दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी SUV में से एक है। इसमें 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसका का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर है।
वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त फीस
मुकेश अंबानी के स्वामित्तव वाली कंपनी रिलायंस ने इसे खरीदी है। आरटीओ के अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर पर जानकारी देते हुए कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से रजिस्ट्रेशन फीस के 20 लाख रुपए जमा कराए गए हैं। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैलिड रहेगा। रिलायंस कंपनी ने 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी डिपॉजिट कर दिए हैं। इसे भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली अब तक की सबसे महंगी कार कहा जा रहा है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त फीस अदा की है।
मुकेश अंबानी को पसंद हैं टेस्ला कारें
एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की कारें बेहद पसंद हैं। मुकेश अंबानी के पास 2 टेस्ला कारें हैं। मुकेश अंबानी ने साल 2019 में पहली टेस्ला कार को अपने बेड़े में शामिल किया था। मुकेश अंबानी के पास टेस्ला कार मॉडल एस 100डी (Tesla Model S 100D) है। यह कार सिंगल चार्ज में 495 किलोमीटर की रेंज देती है, इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटे है। ये कार 4.3 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं अंबानी परिवार ने Tesla Model X 100D भी खरीदी है। व्हाइट कलर की ये कार फिलहाल एंटीलिया से बाहर नहीं दिखाई दी है। यह कार सिंगल चार्ज करने पर यह 475 किलोमीटर की रेंज देती है। यह कार महज 2.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है।