बिज़नेस

महाराष्ट्र और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा

नई दिल्‍ली । वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में श‎निवार को मामूली बदलाव देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड 1.12 डॉलर महंगा होकर 93.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 0.54 डॉलर की बढ़त के साथ 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। इधर शनिवार को सरकारी कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 0.96 रुपए बढ़कर पेट्रोल 109.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 0.87 रुपए महंगा होकर 94.22 रुपए पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.01 रुपए महंगा होकर 106.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 0.97 रुपए की तेजी के साथ 93.46 रुपए का हो गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल 0.44 रुपए बढ़कर 103.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 0.43 महंगा होकर 96.39 रुपए पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, गुजरात व झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ी तेजी आई है। उधर बिहार और मध्य प्रदेश में ईंधन की कीमतें कुछ कम हुई हैं. देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपए और डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button