राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक दुरुस्त कर रहा पोर्टफोलियो की सेहत, 15 दिन में 44% उछला, अभी भी ₹240 सस्ता
नई दिल्ली
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर पिछले 15 दिन में 44 फीसद से अधिक उछल चुके हैं और इस पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने स्टार हेल्थ के शेयर को 700 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई थी और यह स्टॉक मंगलवार 26 जुलाई 2022 को एनएसई पर 700 के पार बंद हुआ।
52 हफ्ते का हाई 940 रुपये और लो 469.05 रुपये
बता दें पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक 3.72 फीसद और एक महीने में 31.37 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 महीने में 3 फीसद चढ़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 940 रुपये और लो 469.05 रुपये है। 13 में से 9 एक्सपर्ट इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, जबकि एक होल्ड और 3 बेचने की। घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने स्टार हेल्थ के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का मानना था कि स्टार हेल्थ के शेयर 700 रुपये तक पहुंच सकते हैं।
झुनझुनवाला की शेयरहोल्डिंग की वैल्यू 4910.2 करोड़ रुपये
स्टार हेल्थ का आईपीओ 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच लॉन्च हुआ था। कंपनी का इश्यू फुली सब्सक्राइब नहीं हुआ था, इश्यू 79 पर्सेंट ही सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के 900 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टार हेल्थ के शेयर काफी गिर चुके हैं। 31 मार्च 2022 के मुताबिक, स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की 14.40 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.11 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला फैमिली की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है। ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, झुनझुनवाला की शेयरहोल्डिंग की वैल्यू 4910.2 करोड़ रुपये है।