बिज़नेस

एसबीआई कार्ड ने ग्राहकों के लिए शुरू किया फेस्टिव ऑफर

भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड सेंगमेंट ने इस त्योहारी सीजन पर ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर 2022 शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर की पेशकश की गइ्र है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और ये ऑफर 31 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेंगे। स्टेट बैंक का कहना है कि फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक विभिन्न पार्टनर ब्रांड्स में 22.5% तक के कैशबेक का लाभ ले सकते हैं।एसबीआई कार्ड के मुताबिक त्योहारी मौसम के दौरान उसके ग्राहकों को टियर एक, टियर टू और टियर 3 शहरों के विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मर्चेंड के पास 1600 से अधिक ऑफर उपलब्ध रहेंगे। इस ऑफर के तहत बेहत लोकप्रिय विभिन्न प्रकार के सामानों पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन व लाइफस्टाइल, आभूषण, ट्रैवल व ऑनलाइन मार्केटप्लेस शामिल हैं।एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर 2022 के अंतर्गत 2600 शहरों में 70 से अधिक ऑफर के साथ 1550 क्षेत्रीय और हायपरलोकल ऑफर शामिल है। फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक विभिन्न पार्टनर ब्रांड्स पर 22.5% तक का कैशबैक पा सकते हैं।

एसबीआई कार्ड ने अमेजन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए अमेजन के साथ भी एक करार किया है। बता दें कि यह वर्ष के सबसे बड़े सेल आयोजनों में से एक है, जो तीन अक्तूबर तक चलेगा। एसबीआई कार्ड ने अपने ग्राहकों के लिए देश-विदेश के लगभग 28 प्रमुख साझेदार ब्रांडों के सहयोग से कई तरह के ऑफर्स की पेशकश की है। इनमें फ्लिपकार्ट, सैमसंग मोबाइल, रिलायंस ट्रेंड्स, पैंटालून्स, रेमंड्स, एलजी, सैमसंग, सोनी, एचपी, मेक माई ट्रिप, गोआइबिबो, विशाल मेगा मार्ट, रिलायंस ज्वेल्स, कैरेटलेन, हीरो मोटर्स और इसी तरह के कई जाने-माने ब्रांड्स पर कार्ड से खरीदारी करने पर अलग-अलग तरह के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button