बिज़नेस
SEBI Ban: बॉम्बे डाइंग और इन दिग्गज कारोबारियों पर लगाया दो वर्षों का प्रतिबंध
सेबी ने बॉम्बे डाइंग व मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड एनएसई और इसके प्रमोटर नुस्ली एन वाडिया, नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया सहित 10 संस्थाओं को दो वर्ष तक के लिए प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया है। उनपर कुल 15.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन पर कंपनी के वित्तीय विवरणों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की एक धोखाधड़ी योजना में शामिल होने का आरोप है।