घाटे वाली कंपनियों के IPO पर सेबी का प्रस्ताव, निवेशकों को होगा फायदा!

नई दिल्ली
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में दांव लगाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। असल में शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने आईपीओ लेकर आने वाली घाटे वाली कंपनियों को कुछ जरूरी सलाह दी है। अगर ये सलाह अमल में आती है तो निवेशकों के हितों की रक्षा हो सकेगी।
क्या कहा सेबी ने: सेबी ने कहा कि अपने शेयरों की सूचीबद्धता की तैयारी में जुटीं घाटे वाली नए दौर की टेक कंपनियों को पेशकश दस्तावेज में निर्गम के आधार मूल्य तक पहुंचने से जुड़े प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों का खुलासा करना चाहिए।
सेबी ने एक परामर्श पत्र में कहा कि ऐसी कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी के लिए आवेदन करते समय नए शेयरों के निर्गम और पिछले 18 महीनों में अधिग्रहण किए गए शेयरों के आधार पर अपने मूल्यांकन से जुड़े खुलासे भी करने चाहिए। वजह क्या है: सेबी का यह कदम पिछले कुछ महीनों में नई टेक कंपनियों की तरफ से वित्त जुटाने के लिए आईपीओ लाने के संदर्भ में उठाया गया है। इनमें से कई कंपनियों के पास निर्गम लाने से पहले के तीन वर्षों में परिचालन लाभ का कोई ट्रैक रिकॉर्ड भी नहीं रहा था।
ऐसी कंपनियां अमूमन लंबे समय तक लाभ कमा पाने की स्थिति में नहीं पहुंच पाती हैं। इसकी वजह यह है कि 'न नफा न नुकसान' की स्थिति में पहुंचने के पहले भी ये कंपनियां शुरुआती वर्षों में लाभ कमाने के बजाय अपने कारोबार के विस्तार पर जोर देती हैं। मांगे गए सुझाव: सेबी ने घाटे में चल रहीं कंपनियों के आईपीओ से संबंधित खुलासा प्रावधानों के लिए यह परामर्श जारी करते हुए कहा है कि पांच मार्च तक इस बारे में टिप्पणियां एवं सुझाव भेजे जा सकते हैं।