शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर हरे निशान पर, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

नई दिल्ली
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन चंद मिनट बाद ही बाजार हरे निशान पर कारोबार करने लगा। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161 अंकों के नुकसान के साथ 54309 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 54630 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 26 अंक ऊपर 16328 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। काफी दिनों बाद निफ्टी 50 के 30 स्टॉक हरे निशान पर दिख रहे हैं। वहीं, सेंसेक्स पर विप्रो, , आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाइटन, रिलायंस को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान पर थे।
शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बीच दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की 7.73 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई है। सोमवार को स्थानीय बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत के नुकसान के साथ 54,470.67 अंक पर आ गया। शुक्रवार को भी सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 प्रतिशत टूटकर 54,835.58 अंक पर बंद हुआ था। इन दो कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,73,582.29 करोड़ रुपये घटकर 2,51,91,307.08 करोड़ रुपये रह गया है।