सेंसेक्स 57000 के नीचे खुला, निफ्टी ने लगाया 300 से अधिक अंकों का गोता
नई दिल्ली
थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े आज यानी 14 फरवरी को आने हैं। इससे पहले शेयर बाजार आज यानी सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1432 अंकों की गिरावट के साथ 567207 के स्तर पर खुला। वहीं, प्रीओपनिंग में निफ्टी 298 अंक लुढ़क कर 17076 पर था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 1323 अंकों का गोता लगाकर 56829 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 376.15 अंक टूटकर 16,998.60 के स्तर पर। निफ्टी 50 में ओएनजीसी और टीसीएस को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, रियल्टी, मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स समेत सभी इंडेक्स लाल निशान पर थे।