बिज़नेस

Share Market: निवेशकों के लिए शुभ रहा होली का त्योहार, Sensex और Nifty हरे निशान में बंद

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए होली का दिन शुभ साबित हुआ। बाजार ने आज वैश्विक दबाव के कारण गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान बाजार में लगातार उठापटक की स्थिति बनी रही।
इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी करके बढ़त के साथ बंद होने में कामयाबी हासिल की। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। इसी तरह पावर, कैपिटल गुड्स, सर्विस, ऑयल एंड गैस तथा यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी होती दिखी। दूसरी ओर, आईटी, फार्मास्यूटिकल, मेटल, टेक और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। आज के कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.62 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.36 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कराई।

आज के कारोबार में हुई जोरदार रिकवरी की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में एक ही दिन में करीब 87 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 266.29 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 265.42 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 87 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
 
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,596 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,957 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,515 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 124 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,005 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,073 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 932 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 13 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट की ओर से पड़ रहे दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 308.36 अंक टूटकर 59,916.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद नेगेटिव सेंटीमेंट्स की वजह से ये सूचकांक गिरकर 59,844.82 अंक तक पहुंच गया। थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बढ़ा दिया, जिससे सेंसेक्स निचले स्तर से तेजी से रिकवर करता नजर आया।

सुबह 10:30 बजे तक इस सूचकांक में लगातार तेजी बनी रही। इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में सेंसेक्स लुढ़कता हुआ नजर आया। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारी का जोर बन गया। खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से 558.03 अंक की रिकवरी करके 178.39 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 60,402.85 अंक तक पहुंच गया। अंतिम समय में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 123.63 अंक की बढ़त के साथ 60,348.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 45.70 अंक गिरकर 17,665.75 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में नेगेटिव सेंटीमेंट्स की वजह से निफ्टी 109.20 अंक का गोता लगाकर 17,602.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिससे ये सूचकांक तेजी से रिकवर करने लगा।

बाजार में सुबह 10:30 बजे तक तेजी बनी रही, लेकिन इसके बाद बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया, जिससे निफ्टी की चाल में भी गिरावट आने लगी। दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत से ही खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के आधे घंटे पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 164.25 अंक की रिकवरी करके 55.05 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,766.50 अंत तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे लुढ़क कर 42.95 अंक की तेजी के साथ 17,754.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 4.79 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.08 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.86 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.37 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस 2.25 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.63 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.08 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.02 प्रतिशत और इंफोसिस 0.98 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button