90 रुपये से 298 रुपये तक पहुंचा शेयर का भाव, इस मल्टीबैगर स्टाॅक पर आशीष कचौलिया ने खेला बड़ा दांव

नई दिल्ली
मार्च तिमाही के नतीजे आने के साथ ही यह पता चलने लगा है कि बाजार के बड़े खिलाड़ी अशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) ने इस बार किन कंपनियों पर दांव खेला है। आशीष कचौलिया ने इस बार 4 कंपनियों पर भरोसा जताया है, जिसमें से तीन महीने तक कंपनी ने तगड़ा रिटर्न दिया है। Gravita India Limited के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार मार्च में समाप्त हुई तिमाही में आशीष कचौलिया ने इस कंपनी पर भरोसा जताया है। आशीष कचौलिया ने Gravita India में निवेश किया है।
Gravita India के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार चौथी तिमाही में आशीष कचौलिया ने 9,33,304 शेयर यानी 1.35% हिस्सेदारी उनके पास है। जबकि अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के दौरान उनका नाम शेयर होल्डर्स में नहीं था। यानी उन्होंने इस कंपनी में निवेश चौथी तिमाही में ही किया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आशीष कचौलिया ने ये शेयर एक साथ खरीदे हैं या फिर अलग-अलग। साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया है कि ये उन्होंने सभी शेयर एक साथ खरीदें हैं या नहीं। क्योंकि लिस्टेड कंपनियों में एक प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होने पर ही किसी नाम का शेयर होल्डिंग में दिखाता है।