PAYTM निवेशकों को झटका, लिस्टिंग के दिन भी बुरी तरह टूटा था शेयर
नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार में आज तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों सूचकांकों में जोरदार गिरावट आई। इस गिरावट के बीच देश की दिग्गज डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम के शेयर लिस्टिंग के बाद सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए। बाजार खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर इसका शेयर टूटकर 1,262.55 रुपये तक आ गया। इससे निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है।
लिस्टिंग के दिन भी बुरी तरह टूटा था शेयर
आज की गिरावट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर का सबसे निचला स्तर है। गौरतलब है कि नवंबर में शेयर बाजार में लिस्ट होने के पहले ही दिन पेटीएम के शेयरों में 27 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी। लिस्टिंग के बाद से पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का शेयर बाजार पर अब तक का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा है। बता दें कि पेटीएम आईपीओ एक नवंबर से तीन नवंबर के बीच खुला था और इसका प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये तय किया गया था। इसका शेयर 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ ओपन मार्केट में लिस्ट हुआ था।
52 हफ्ते के निचले स्तर पर शेयर
गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते फिलहाल बीएसई पर पेटीएम शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक 1,262.55 रुपये के निचले स्तर से कुछ उठा है, लेकिन इसके बाद भी आज करीब 1.50 फीसदी की गिरावट में है।