छोटे शेयरों ने दिया बड़ा मुनाफा, इस साल निवशेकों को कर दिया मालामाल
नई दिल्ली
इस साल शेयर बाजार में छोटी कंपनियों के शेयरों ने निवशेकों को मालामाल कर दिया। शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच इस साल छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को 60 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। माना जा रहा है कि नए साल में भी छोटे शेयरों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
स्मॉलकैप सूचकांक में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
इस साल दिसंबर तक मिडकैप सूचकांक में 6,712.46 अंक या 37.41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं स्मॉलकैप में 10,824.78 अंक या 59.81 प्रतिशत का उछाल आया है। इनकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 10,146.15 अंक या 21.24 प्रतिशत चढ़ा है। इसी साल 19 अक्टूबर को मिडकैप सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 27,246.34 अंक पर पहुंच गया। इसी दिन स्मॉलकैप भी 30,416.82 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
200 फीसदी तक का भी मुनाफा मिला
इस साल 58 कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गमों (आईपीओ) के जरिये रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ से जुटाई गई रकम का आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 4.5 गुना अधिक है। इनमें से 39 कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया। कुछ कंपनियों ने शेयर ने 200 फीसदी से अधिक का मुनाफा भी दिया।
सेंसेक्स में रहा उतार-चढ़ाव
जनवरी में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा था। अक्टूबर में यह 61,000 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19 अक्टूबर को अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 62,245.43 अंक पर पहुंचा था। वर्ष 2020 की शुरुआत में महामारी की वजह से शेयर बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हुए थे लेकिन उसके बाद से बाजारों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
आर्थिक सुधारों का दिखा असर
बाजार विशेषज्ञ कहते हैं कि दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) की घोषणा और म्यूचुअल फंड उद्योग में नियामकीय बदलावों की वजह से 2018 की शुरुआत से मार्च 2020 तक मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए काफी मुश्किल समय रहा। लेकिन इसके बाद आर्थिक सुधारों की घोषणाओं की वजह से कई छोटी कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस साल के अंतिम महीनों में बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की है। वहीं, स्मॉलकैप में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई), उच्च संपदा वाले लोगों (एचएनआई) तथा खुदरा निवेशकों का निवेश जारी है।