बिज़नेस
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, निफ्टी 17406 के पार…
नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती उठापटक के बाद शेयर बाजार में निचले स्तरों से 801 अंक तक उछला। सोमवार को सेंसेक्स 169.51 प्वाइंट्स चढ़कर 59,500.41 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,648.95 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में नायका के शेयरों में 5% की तेजी जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।