बिज़नेस

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स ने 900 अंकों का लगाया गोता, निफ्टी 16500 के नीचे

नई दिल्ली
 सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। इससे पहले भी बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के ऐलान के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।  आज  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 773 अंकों के नुकसान के साथ 54928 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ की।

अमेरिकी शेयर बाजार भी धराशायी
भारतीय बाजारों की तरह अमेरिकी शेयर बाजारों को भी वहां के फेड रिजर्व का ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला रास नहीं आया। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार का  प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस  3.12 फीसद यानी 1063 अंक टूट गया। नैस्डैक ने भी 4.99 फीसद का गोता लगाया और एसएंडपी 153 अंक यानी 3.56 फीसद लुढ़कक कर बंद हुआ। Amazon के शेयर 7.56%,  फेसबुक के शेयर 6.77% तो वहीं टेस्ला के शेयर 8.33% टूटकर बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। प्री-ओपनिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ सभी स्टॉक लाल निशान पर थे। सेंसेक्स 773 अंक नीचे था, जबकि निफ्टी 16415 के स्तर पर आ गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंकों की भारी गिरावट के साथ 54,801.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 239.25 अंकों का गोता लगाकर 16,443.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स पर केवल दो स्टॉक हरे निशान पर थे।

क्यों गिर रहा बाजार

बढ़ती मुद्रास्फीति, बढ़ती ब्याज दरों, चीन की आर्थिक मंदी और यूक्रेन में युद्ध सहित कई संकटों से इस साल वैश्विक बाजार प्रभावित हुए हैं। वहीं, कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार और रुपया तेजी से गिरे। भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लुढ़क गया। 76.26 रुपये के पिछले बंद की तुलना में भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 76.64 तक गिर गई।

हेम सिक्योरिटीज के रोहित निगम ने कहा, “एफओएमसी की बैठक के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजारों में राहत की रैली देखी गई, लेकिन बढ़ती ब्याज दरों पर अधिक चिंता के कारण गुरुवार को यह गिर गया। यूके की मंदी की आशंका से पाउंड भी गिर गया।” विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डेटा और बेरोजगारी दर की घोषणा आज की जाएगी, जो वैश्विक बाजारों की दिशा तय कर सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button