बिज़नेस
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार , सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 60638 पर, निफ्टी 17800 के पार..
वैश्विक बाजार में हरियाली के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 60600 और निफ्टी 4 अंक मजबूत होकर 17800 के लेवल पर खुला है। शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। निफ्टी के शेयरों में यूपीएल और इंफोसिस बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इनमें दो-दो प्रतिशत की तेजी दिख रही है। अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में एक प्रतिशत की कमजोरी है।