गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार ,सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के नीचे पहुंचा..
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को खुलते के साथ ही धराशायी हो गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल यह 58,557.28 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 अंकों पर पहुंच गया है। बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारती गिरावट नजर आ रही है। अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी है। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 60166, निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 17877 और बैंक निफ्टी 265 अंक फिसल कर 41382 के लेवल पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 81.52 पर पहुंच गया।आज अदाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ शुरू हो रहा है। यह इतिहास का सबसे बड़ एफपीओ है, यह एफपीओ 20 हजार करोड़ रुपये का है। यह एफपीओ 31 जनवरी तक चलेगा। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।उधर तिमाही परिणामों के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में बंपर तेजी दिख रही है। यह स्टॉक करीब 7 फीसदी तक उछल गया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। शुक्रवार को बजाज फाइनेंस, वेदांता, ग्लेनमार्क फार्मा और आदित्य बिड़ला सन लाइफ जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।