बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 135 अंक चढ़ा, निफ्टी 18650 के पार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 163.94 अंकों (0.26%) की बढ़त के साथ 62,845.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 52.75 अंकों (0.28) अंकों की बढ़त के साथ 18,670.80 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं।हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी बाजार में बढ़त बरकरार है। इस दौरान सेसेंक्स 135 अंकों तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी 18650 के पार पहुंच गया है। नौ बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 163.94 (0.26%) की बढ़त के साथ 62,845.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 52.75 अंकों (0.28) अंकों की बढ़त के साथ 18,670.80 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। बुधवार को सेंसेक्स 62 अंकों की तेजी के साथ 62743 अंकों पर जबकि निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 18625 पर खुला। बैंक निफ्टी में 69 अंकों की तेजी के साथ 43122 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई।