शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 58300 के पार खुला सेंसेक्स, टाटा कंज्यूमर में 4 फीसद से अधिक की उछाल
नई दिल्ली
आज भी शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 369 अंकों की तेजी के साथ 58362 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंकों के फायदे के साथ 58234 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 अपने 40 स्टॉक्स में बढ़त के साथ 17400 के पार कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटर, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम जैसे स्टॉक्स थे। वहीं, टॉप लूजर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा केमिकल और टाटा स्टील थे। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 350 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त के साथ बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 408.04 अंक की तेजी के साथ 58,001.53 अंक तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.30 अंक चढ़कर 17,325.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से एचडीएफसी, भारतीय एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी शामिल हैं।