बिज़नेस

ब्रिटेन की नंबर 1 सॉफ्टवेयर व आईटी सर्विसेज कंपनी बनी TCS

नई दिल्ली
 टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (Tata Consultancy Services) रेवेन्यू के मामले में ब्रिटेन के बाजार में टॉप 30 सॉफ्टवेयर और इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (IT) सप्लायर्स कंपनियों की लिस्ट में एक बार फिर अव्वल रही है. इंडस्ट्री एनालिस्ट फर्म टेकमार्केटव्यू (TechMarketView) ने यह लिस्ट जारी की है.

टीसीएस ने सोमवार को जारी बयान में टेकमार्केटव्यू की तरफ से जारी रिपोर्ट के आधार पर ब्रिटेन की टॉप सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी होने का दावा किया. कंपनी ने बयान में कहा कि यह रिपोर्ट 200 से अधिक सार्वजनिक और निजी कंपनियों के ब्रिटेन में रेवेन्यू के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है.

रेवेन्यू रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन
आईटी कंपनी ने कहा कि उसने रेवेन्यू रैंकिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और एप्लीकेशन संचालन में टॉप स्थान हासिल किया है. वहीं, आईटी और बीपी सेवा के मामले में कंपनी दूसरे और कंसल्टिंग और सॉल्यूशन प्रदान करने की कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रही है.

TCS Q1 Results: टीसीएस का मुनाफा 5% बढ़कर ₹9,478 करोड़ रहा
गौरतलब है कि हाल ही में टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए थे. पहली तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की जून तिमाही में 9,008 करोड़ रुपये की तुलना में 9,478 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू वार्षिक आधार पर 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड 3 अगस्त, 2022 को निवेशकों के अकाउंट में आ जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button