बिज़नेस

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 175.58 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,392 के नीचे पहुंचा…

लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंकों की गिरावट के साथ 59,288.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.10 अंकों की गिरावट के साथ 17,392.70 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 0.30% जबकि निफ्टी में 0.42% की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार के कारोबारी सेशन में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़क गए जबकि मैक्रोटेक के शेयरों में 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। बाजार के आंकड़ों के अनुसार बीते सात दिनों के कारोबारी सेशन में निवेशकों के 9.25 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। इस दौरान सेंसेक्स 2031 अंकों तक नीचे फिसल गया है।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3735 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2581 शेयर गिरावट के के साथ बंद हुए। बाजार में बिकवाली हावी रहने के कारण लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 258.08 लाख करोड़ रुपये रह गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 82.85 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। 

सोमवार के कारोबारी सेशन में बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आई। बैकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के बाद खरीदारी की गई। बैकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैँक और एसबीआई के शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी लाइफ और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों की लिस्ट में अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा स्टील और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Irresistible Chocolate Cocoa Pancakes: A Crowd Favorite! Expert Tips 6 Evening Activities to Slow Down the Aging Process 4 Essential Tips She's Present, but Not Invested: Airy and Effortless: No-Knead Easter Recipe for Moist Baking Mackerel: A Mouthwatering Recipe for Tender, Juicy Fish 7 Adorable Small Dog Breeds: Meet Understanding and Managing The Truth About the Top Palm Oil Myth: Debunked Enhancing the Flavor of Mincemeat: The Secret Ingredient