शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 874 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के पास पहुंचा..
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार घरेलू शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में 874 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 50 शेयरों का निफ्टी इंडेक्स 287 अंकों की गिरावट के साथ 17604 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को बैंक निफ्टी में 1286 अंकों की गिरावट के साथ 40361 अंकों के लेवल पर क्लोजिंग हुई। बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स में पिछले दोनों दिनों के कारोबारी सेशन में 1648 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के असर से अदाणी ग्रुप में शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे दलाल स्ट्रीट पर तनाव का माहौल बन गया। इस बीच, भारत के केंद्रीय बजट और यूएस फेड मीटिंग के परिणामों के पहले हफ्ते में इंडिया VIX बढ़कर 18% पर पहुंच गया। माना जा रहा है कि शुक्रवार के दिन बाजार में निवेशकों को करीब 6.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 269.9 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।