मतगणना के शुरुआती रूझान में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1595 अंकों की छलांग के साथ 56000 के पार खुला
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार भी गदगद है। घरेलू शेयर बार में लगातार तीसरे दिन रौनक नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी बढ़त के साथ खुले। गरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1595 अंकों की तेजी के साथ 56,242.47 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 653 अंक या 2 फीसद की उछाल के साथ 33286 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक में 3.59 फीसद की छलांग लगाकर 13255 के स्तर पर। वहीं, एसएंडपी में भी 2.57 की उछाल दर्ज की गई। यह 107 अंकों की जबरदस्त छलांग के साथ 4277 के स्तर पर बंद हुआ। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1113 अंकों की बढ़त के साथ 55760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 299 अंकों की उछाल के साथ 16644 के स्तर पर था।सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 4.26 फीसद, एशियन पेंट्स 4.24 फीसद, एसबीआई 4.16 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 4.02 फीस ऊपर कारोबर कर रहे थे।