गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार सेसेक्स 278 अंक फिसला, निफ्टी 18045 पर…
सेंसेक्स गुरुवार को 278 अंकों की गिरावट के साथ 60631 अंकों पर जबकि निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 18045 के अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में 142 अंकों की गिरावट के साथ 42684 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के दिन कमजोरी के कारण कारोबार शुरू हुआ। वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद भारतीय बाजार भी टूटकर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 300.50 अंकों की गिरावट के के साथ 60,609.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 85 अंक टूटकर 18,037 अंकों पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स गुरुवार को 278 अंकों की गिरावट के साथ 60631 अंकों पर जबकि निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 18045 के अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में 142 अंकों की गिरावट के साथ 42684 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।घरेलू शेयर बाजार में ऑटो, बैंकिंग, मीडिया इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है।
वहीं, फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती है। सन फार्मा, भारती एयरटेल और टाटा स्टील को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। टाटा मोटर्स, LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 82.77 पर पहुंच गया।