बिज़नेस
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार…
शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर रिकवर हुआ है। मंगलवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 62360 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी महज 10 अंकों की गिरावट के साथ 18552 के लेवल पर खुला। निफ्टी बैंक में 61 अंकों की गिरावट रही और यह 42959 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 191 अंकों की बढ़त के साथ 62696 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 62.50 अंकों की तेजी के साथ 18629.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बाजार में टीम लीज के शेयरों में छह प्रतिशत जबकि आरईआरएफसी के शेयरों में 5 प्रतिशत की मजबूती दिख रही है।